मध्यप्रदेश में संतरे की खेती कर उससे जूस बनाएगी रसना: कंपनी के चेयरमैन पिरुज़ खंबाटा से स्वदेश की विशेष बातचीत…
दीपक उपाध्याय, भोपाल। रसना के चेयरमैन पीयूज खंबाटा ने स्वदेश को बताया कि मध्यप्रदेश एक बहुत ही संभावनाओं वाला प्रदेश है। इसलिए हम यहां निवेश करने जा रहे हैं। यहां की कृषि विविधता की वजह से यहां फल-सब्जियां काफी अच्छी मात्रा में होती हैं। इसके साथ साथ राज्य के मुख्यमंत्री खुद ही फोन करके व्यापारियों को बात कर रहे हैं। साथ ही राज्य की पॉलिसीज बहुत ही अच्छी है।
उन्होंने बताया कि हमारी टीम राज्य में एक बड़ा फूड इंटीग्रेडिट प्लांट लगाने के लिए काम कर रही है। फिलहाल हम यहां ज़मीन की तलाश कर रहे हैं। जहां हम संतरे को उगा सकें और फिर उसे प्रोसेस कर सकें। दरअसल रसना बड़ी मात्रा में संतरे का उपयोग कर विभिन्न ड्रिंक्स बनाती है, लिहाजा राज्य में वो खुद संतरे उगाकर उससे पीने वाले ड्रिंक्स बनाने के लिए प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है।
उन्होंने बताया कि इस बार सर्दियां छोटी थी और गर्मियां आने वाली है, लिहाजा पीने वाले ड्रिंक्स की मांग काफी ज्य़ादा होगी। रसना को लेकर हमारा मानना साफ है कि हम सस्ता और सेहत के लिए बेहतर एक पेय लोगों को दें। हमारा रसना आज भी एक-दो रुपये में मिल जाता है। साथ ही साथ यह विटमिन सी से लेकर अन्य खनिज पदार्थों में भी काफी समद्ध होता है।
उन्होंने कहा कि हम अपने पेय पदार्थ तैयार करते हुए सेहत का ख़ास ख्याल रखते हैं, इसलिए हम सिर्फ जूस आधारित पेय पदार्थ ही बना रहे हैं। हम सोडा आधारित पेय पदार्थों में नहीं जा रहें।