Jabalpur Cow Slaughter Case: नहीं थम रहा एमपी में गौ वंशको की हत्या का मामला, इस जगह पर मिले एक साथ 50 गायों के कंकाल, हरकत में प्रशासन
JabalpurCow Slaughter Case: मुरैना, मंडला और सिवनी गौवंशको की हत्या के बाद अब जबलपुर में भी 50 से अधिक गायों की हत्या का मामला सामने आया है।;
MP Cow Slaughter Case: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बार फिर हैरान करने मामला सामने आया है। यहां बीते रविवार को बीच सड़क पर गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर मिला था इसके बाद अब 50 से अधिक गायों के शरीर के अवशेष मिले हैं। इसके बाद पूरे इलाके में इस घटना के बाद से सनसनी मच गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला जबलपुर जिले के कटंगी के पास पहाड़ी का बताया जा रहा है। गौवंश और मृत जानवरों के अवशेष मिलने के बाद फौरन प्रशासन एक्शन में आ गया और एसडीएम, एसडीओपी, सीएमओ तहसीलदार, पशु चिकित्सा अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में जांच हुई है। घटना के बाद से ही पूरे इलाके के हिंदू समुदाय के लोगों में रोष व्याप्त है।
एसडीएम ने जानकारी देकर बताया कि अभी तक 57 जानवरों के अवशेष मिले हैं। वहीं उन्होंने आगे कहा कि यहां मिले अवशेषों को देख कर तो यही लग रहा है कि ये अवशेष डेढ़-दो माह से लेकर सवा दो वर्ष तक पुराने हैं। प्राप्त अवशेष में अधिकतम पाँच ही गौवंश के है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन सभी जानवरों को किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल कर इनकी हत्या की है। हालांकि इस मामले में जांच की जा रही है। बता दें कि बीते 1 महीने के अंतराल में इस तरीकी चौंथी घटना है। इसके पहले, मुरैना, मंडला और सिवनी में भी गौवंशको के शव मिलने का मामला सामने आया था जिसके सीएम मोहन मोहन यादव ने कहा था कि प्रदेश में सीधे तौर पर गौवंश अधिनियम का सख्ती से पालन होना चाहिए।