रीवा: प्रयागराज जा रहे रीवा के भाजपा नेताओं पर हमला, कार में फेंका बम, दो घायल...

Update: 2025-04-15 05:54 GMT
प्रयागराज जा रहे रीवा के भाजपा नेताओं पर हमला, कार में फेंका बम, दो घायल...
  • whatsapp icon

रीवा। रीवा जिलान्तर्गत चाकघाट से प्रयागराज जा रहे भाजपा नेताओं की कार पर अज्ञात बाइक सवारों ने बम फेंक दिया। वारदात रविवार की देर रात हुई। इस घटना में कार में सवार भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री वेद द्विेदी, पूर्व पार्षद शुभम केशरवानी, रवि केशरवानी और राजमन केशरवानी घायल हो गये। सभी भाजपा नेता चाकघाट के ही रहने वाले हैं। वारदात को क्यों और किसने अंजाम दिया, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है।

यह है मामला

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार भाजपा नेता शादी समारोह में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। नारीबारी बैजनाथ लकड़ी टाल के पास हुई कार सवारों ने ड्राइवर पिन्टू को रास्ते से पिक करने के लिए गाड़ी जैसे ही रोकी, पीछे से आए बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर देसी बम फेंक दिया।

हमले में वेद द्विवेदी और शुभम केशरवानी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज प्रयागराज में चल रहा है। हमले के बाद कार सवार लोग किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाकर भागे। इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश की पुलिस भी बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है।

घायल नेताओं के परिजन पहुंचे थाने

आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और न्याय की मांग को लेकर घायल भाजपा नेताओं के परिजन चाकघाट थाने पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई। यह हमला क्यों हुआ, यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Tags:    

Similar News