'एमपी के मन में मोदी', 'मोदी के मन में एमपी' को चरितार्थ करेगी नई प्रदेश सरकार: विष्णुदत्त शर्मा

प्रदेश अध्यक्ष ने नई सरकार को आशीर्वाद देने पर जताया प्रधानमंत्री, केंद्रीय नेतृत्व का आभार;

Update: 2023-12-13 18:12 GMT

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार के कार्यकाल में प्रदेश ने विकास के जो पायदान चढ़े हैं, गरीब कल्याण और खुशहाली के लिए जो काम किए हैं, भाजपा की नई प्रदेश सरकार विकास के उसी सिलसिले को आगे बढ़ाएगी। प्रदेश के कायाकल्प की जो संकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संजोई है, उसे धरातल पर उतारते हुए नई सरकार ’एमपी के मन में मोदी’ और ’मोदी के मन में एमपी’ को चरितार्थ करेगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भाजपा की नई प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं राजेंद्र शुक्ल द्वारा शपथ लिए जाने पर उन्हें व प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कही। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने शपथग्रहण समारोह में शामिल होकर नई सरकार को आशीर्वाद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश जी सहित पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया।

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण, विभिन्न वर्गों के जीवन स्तर को उठाने तथा विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा लागू की गई अनेक योजनाओं का लाभ बीते समय में प्रदेशवासियों को मिला है और उनका प्रभाव भी दिखाई दे रहा है। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार ने इन योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाने के भरसक प्रयास किए हैं। इन्हीं योजनाओं की बदौलत प्रदेश में 1.36 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। अधोसंरचना के विकास, ऊर्जा उत्पादन, कृषि उत्पादन, उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूती की ओर बढ़ रही है। शर्मा ने आशा जताई कि मध्यप्रदेश की नई सरकार मध्यप्रदेश में ’मोदी की गारंटी’ को लागू करने में सफल होगी तथा मध्यप्रदेश देश को पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प की पूर्ति में सहभागी बनेगा।

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि नई सरकार के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ ही प्रदेश के विकास के एक नए चरण की शुरुआत हुई है। इस अवसर पर उपस्थित होकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, अजीत पवार, पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य सत्यनारायण जटिया, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व विधायक नरेन्द्रसिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया, वरिष्ठ नेता प्रभात झा, पूर्व मंत्री व विधायक भूपेन्द्र सिंह और अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने भी नई सरकार को आशीर्वाद दिया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के नाते मैं मध्यप्रदेश की जनता की तरफ से सभी अतिथियों को धन्यवाद देता हूं, आभार जताता हूं। साथ ही प्रदेश की जनता को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए ये स्मरण कराना चाहता हूं कि ’मोदी की गारंटी हर गारंटी के पूरे होने की गारंटी’ है। इसलिए नई सरकार के प्रति अपना स्नेह और सहयोग की भावना बनाए रखें।

Tags:    

Similar News