MP's Sagar Accident News: इंसान तो इंसान गायों को भी ले डूबा रफ्तार का कहर, एक साथ दो मौतें, जानिए पूरा मामला
यह हादसा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।;
MP's Sagar Accident News: सागर। सागर में देर रात एक भयावह घटना में एक बाइक सवार और एक बछड़े की कथित तौर पर मौत हो गई, जब तेज रफ्तार बाइक ने सड़क के बीचों-बीच बैठे गायों के झुंड को टक्कर मार दी। यह हादसा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान एमपी के सागर निवासी हिमांशु मिश्रा (24) के रूप में हुई है। हादसा जिले के प्रधान चौरा ग्रुप के दफ्तर के सामने हुआ।
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पर बैठे आवारा गायों के झुंड को टक्कर मार दी। गायों से टकराने के बाद बाइक सवार हिमांशु की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर लगे बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
MP | Cow | Accident |
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) June 25, 2024
Stray cows claimed another life.
In MP's Sagar, Himanshu Mishra (24) hit a herd of stray cows sitting on the road.
He fell down and his head hit an electric poll leading to his immediate death.
He was the lone child.pic.twitter.com/kQ9FS7Wjs2
बछड़ा हवा में उछल गया
दूसरी ओर, झुंड में बैठी गायों में से एक की भी मौत हो गई, क्योंकि वह बाइक से बुरी तरह टकरा गई और सड़क पर उछल गई, जिसके बाद मवेशियों में कोई हरकत नहीं देखी गई। जबकि, अन्य भयभीत गायें मौके से भागने लगीं। जानकारी के अनुसार मृतक हिमांशु मिश्रा (24) अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।