भोपाल: पिपलानी में निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, 15 मिनट में खाली किया गया स्कूल, पुलिस और एटीएस जांच में जुटे

Update: 2025-02-15 14:32 GMT

भोपाल। राजधानी के पिपलानी क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल के आधिकारिक मेल आईडी पर भेजे गए एक संदेश में आईईडी और आरडीएक्स सुसाइड ब्लास्ट से स्कूल को उड़ाने की बात की गई है। मेल मिलने के तुरंत बाद, स्कूल को केवल 15 मिनट के भीतर खाली कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस और एटीएस की टीम ने स्कूल की गहन तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। फिलहाल पुलिस मेल भेजने वाली आईडी की जांच कर रही है।

धमकी मिलने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। जैसे ही सूचना मिली, पुलिस को तुरंत सूचित किया गया। मौके पर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस पहुंची। स्कूल को खाली करवा लिया गया और परिसर की पूरी तलाशी ली गई। गौरतलब है कि इंदौर के दो अन्य निजी स्कूलों को भी पिछले 4 फरवरी को इसी तरह की धमकी मिली थी।




ईमेल के जरिए निजी स्कूल को दी गई बम से उड़ाने की धमकी

पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि हरमन माइनर स्कूल को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली। मेल तमिल भाषा में था, जिसे स्कूल के एक कर्मचारी ने समझा। सूचना मिलने के बाद तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई और उनके निर्देशों पर पुलिस, बम डिस्पोजल दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची।

स्कूल में बम की धमकी मिलने के बाद गहन तलाशी

आज स्कूल की छुट्टी के बावजूद पेरेंट्स मीटिंग के दौरान कुछ बच्चे और अभिभावक स्कूल में मौजूद थे। धमकी के बाद सभी को तुरंत स्कूल से बाहर निकाला गया और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई। थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया, "स्कूल की बिल्डिंग और परिसर की पूरी जांच की गई, लेकिन बम या कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।" उल्लेखनीय है कि इसी महीने 4 तारीख को इंदौर के दो निजी स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी मिली थी, लेकिन वहां भी कोई खतरा नहीं मिला था।

Tags:    

Similar News