तीन तलाक का पहला मामला सामने आया, मुख्यमंत्री ने कहा न्याय दिलाने का करेंगे प्रयास
भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है। जिसमें पति द्वारा पत्नी को मोबाइल से मैसेज कर तीन तालक देने की बात सामने आई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मेरी इस बहन को मैं न्याय दिलाऊंगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 21, 2020
महिलाओं की इज़्ज़त के साथ कोई भी किसी तरह का खिलवाड़ नहीं कर सकता। मैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री से भी इस मामले को लेकर बात करने वाला हूँ।
दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी, इसके निर्देश मैंने पुलिस अधिकारियों को दे दिए हैं। pic.twitter.com/kl5Dh8D82n
सीएम ने ट्वीट कर कहा वर्षों की लड़ाई के बाद हमारी मुस्लिम बहनों के स्वाभिमान और न्याय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने तीन तलाक खत्म करने का कानून बनाया लेकिन अभी भी कुछ निकृष्ट लोग इस कानून से खिलवाड़ कर रहे हैं। भोपाल में आज सुबह एक मुस्लिम बहन ने अपने पति द्वारा मोबाइल पर मैसेज भेजकर ट्रिपल तलाक़ दिए जाने को लेकर FIR दर्ज कराई है। मैं उस बहन को विश्वास दिलाता हूँ कि मध्यप्रदेश पुलिस उन्हें न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास करेगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने अगले ट्वीट में लिखा -" मैंने इस संदर्भ में मध्य प्रदेश के डीजीपी से बात की है कि मध्यप्रदेश पुलिस , बैंगलोर पुलिस के साथ समान्वय स्थापित कर इस मामले में उचिंत कार्रवाई करे और हमारी मुस्लिम बहन को न्याय दिलाए। "
वर्षों की लड़ाई के बाद हमारी मुस्लिम बहनों के स्वाभिमान और न्याय के लिए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने #TripleTalaaq खत्म करने का कानून बनाया लेकिन अभी भी कुछ निकृष्ट लोग इस कानून से खिलवाड़ कर रहे हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 21, 2020
पति ने माँगा था दहेज
बता दें की भोपाल में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने गत 12 जून को फोन पर तलाक दे दिया। बताया जा रहा है की उसका पति दहेज़ की मांग कर रहा था। जिसके पूरा ना होने पर पति ने पीड़िता को फोन पर तीन तलाक बोल कर शादी खत्म कर दी,वहीं पीड़िता के बार बार समझाने पर जब वो नहीं माना तो उसने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी।