उमा भारती ने शराब बंदी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- 'मैं कोई तीस मार खां नहीं हूँ'
भोपाल। शराबबंदी को लेकर अक्सर विवादित बयान देने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने रविवार को फिर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि शराबबंदी को लेकर अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए, लेकिन वो क्यों नहीं आ रहे हैं।
सोमवार को उमा भारती ने यहां पत्रकारों को बताया कि मैं कोई तीसमार खां नहीं हूं। ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जिनको शराबबंदी के लिए आंदोलन करना चाहिए लेकिन वह लोग क्यों आगे नहीं आ रहे हैं। उमा भारती ने कहा कि शराबबंदी को लेकर मैं अपनी रणनीति 14 फरवरी के बाद में बताऊंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा दोनों ही संत व्यक्ति हैं। मुझे नहीं पता उसके बाद भी क्यों प्रदेश में शराबबंदी में अड़चनें आ रही हैं।