VIT की छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल: विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 74 छात्र-छात्राओं को कर दिया निलंबित, राज्यपाल ने दिए जांच के निर्देश

Update: 2024-11-08 07:30 GMT

VIT की छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल

भोपाल। सीहोर जिले के आष्टा में स्थित वीआईटी निजी विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहने वाली छात्राओं का नहाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कुल 74 छात्र-छात्राओं पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए 12 छात्र-छात्राओं को स्थायी रूप से जबकि शेष 62 को छह माह और एक साल तक के लिए निलंबित कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही राज्यपाल ने इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है।

विद्यार्थी परिषद ने की राज्यपाल से शिकायत :

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस मामले की शिकायत राज्यपाल मंगुभाई पटेल से की। इसके बाद राज्यपाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चार सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी में हमीदिया कॉलेज के प्रो. अनिल शिवानी अध्यक्ष जबकि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की प्रो. संगीता जैन, एमबीएम कॉलेज भोपाल के प्रो. संजय दीक्षित और भेरुलाल पीजी कॉलेज महू के प्रो. मनोहर दास सोमानी को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। कमेटी अलग-अलग 15 बिन्दुओं पर जांच का रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपेगी। राज्यपाल ने निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के सचिव प्रो. केपी साहू को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

छात्रों ने प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप :

छात्रों का आरोप है कि छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाए जाने और उसे वायरल किए जाने की शिकायत उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन से की थी। लेकिन प्रबंधन ने इस मामले की जांच न कराते हुए 74 छात्र-छात्राओं को निलंबित कर दिया। इस मामले में न तो जांच कराई गई और न ही नोटिस ही जारी किया गया। इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं के परिजनों को बुलाकर उन पर दबाव बनाया गया और छात्राओं का भविष्य खराब करने की धमकी दी गई। बीच सत्र में उन्हें टीसी थमा दी गई, जिससे उनकी पढ़ाई छूट गई।

आयोग को भी मिलीं कई अनियमितता :

जानकारी के अनुसार निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग को भी इस विश्वविद्यालय की जांच में पंजीकृत छात्रों की संख्या, शुल्क संरचना, छात्रावास, कैंटीन संचालन, संचालित पाठ्यक्रमों की मान्यता एवं विभिन्न संकायों में प्रवेश एवं शिक्षकों की नियुक्तिों में अनियमितता मिली हैं। आयोग ने कुलगुरू की नियुक्ति को भी आयोग्य माना है।

विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं पर भांजी लाठियां :

इस घटना के विरोध और छात्र-छात्राओं के निलंबन के विरोध में विश्वविद्यालय के सामने शंतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर भी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अपने सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से लाठियां भांजी। परिषद के प्रांत मंत्री संदप वैष्णव ने बताया कि वीआईटी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने परिषद के कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों से लाठियों से पिटवाया। परिषद ने इस घटना की निंदा की है साथ ही विश्वविद्यालय प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Tags:    

Similar News