मप्र में रुका बारिश का दौर, 15 अगस्त के बाद दोबारा रिमझिम के आसार

Update: 2021-08-12 14:18 GMT

 भोपाल।प्रदेश में बीते दो-तीन दिन से मानसूनी गतिविधियां कम होने का असर अब दिखने लगा है। जुलाई के बाद यह दूसरी बार है, जब मानसूनी गतिविधियां रुकी है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में अब तक करीब 26 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि इस दौरान सामान्य कोटा 23 इंच का होता है। यह सामान्य से 3 इंच ज्यादा है। भोपाल में तेज बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है। रिमझिम फुहारों के कारण बारिश का कोटा पूरा हुआ है। अब अगला सिस्टम बनने के बाद भोपाल में भी तेज बारिश होने के आसार है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि फिलहाल मौसम साफ हो चुका है। अभी कोई भी एक्टिव सिस्टम नहीं बन रहा है। सिस्टम के हिमालय के तराई के इलाकों में जाने के कारण भोपाल और इंदौर समेत पूरे मध्यप्रदेश में बारिश का दौर अभी थम गया है। अगले चार-पांच दिन तक इसी तरह धूप निकलेगी और शाम और रात में हल्की बारिश होगी। इस बार मानूसन के उत्तर की तरफ जाने से इंदौर में कम बारिश हुई, जबकि ग्वालियर-चंबल में जमकर पानी गिरा। भोपाल में भी इस बार तेज बारिश नहीं हुई, लेकिन रिमझिम फुहारों ने बारिश का कोटा पूरा कर दिया। ब्रेक के बाद 15 अगस्त के दिन सिर्फ हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है, कहीं तेज बारिश की संभावना अभी तक नहीं है। अगला सिस्टम 15 अगस्त के बाद ही बनने की उम्मीद है। यह बंगाल की खाड़ी की तरफ से ही हो सकता है, क्योंकि सितंबर में अधिकांश सिस्टम बंगाल की खाड़ी में ही बनते हैं।

Tags:    

Similar News