सुनील मिश्रा अध्यक्ष, विपिन अग्रवाल सचिव एवं अभिषेक त्रिपाठी बने कोषाध्यक्ष
जेसीआई ग्वालियर मेट्रो की एनुअल मीटिंग हुई संपन्न;
ग्वालियर। जेसीआई ग्वालियर मेट्रो की एनुअल जनरल बोर्ड मीटिंग का आयोजन एक निजी होटल में गत दिवस सम्पन्न हुआ। इसमे सभी की सहमति से सुनील मिश्रा को अध्यक्ष, विपिन अग्रवाल को सचिव, अभिषेक त्रिपाठी को कोषाध्यक्ष, दीपा अग्रवाल को जेसिरेट चेयरपर्सन एवं मनस्वी चौहान को जे जे विंग नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी सुनील मिश्रा ने बताया कि वह संस्था की अध्यक्ष नम्रता महाड़िक एवं अन्य सदस्यों के साथ मिलकर ग्रीन ग्वालियर क्लीन ग्वालियर एवं बच्चों के कल्याण अभियान चलाएंगे। साथ ही बाल श्रमिक बच्चो के कल्याण एवं उन्हें राहत प्रदान करने के लिए उनके माता - पिता को समझा कर विद्यालय में एड्मिशन करवाएंगे। कुछ बाल श्रमिक बच्चो को जिनके माता पिता स्कूल के खर्चे को बहन नही कर सकते उनको इस वर्ष स्कूल में एड्मिसन करवा कर उनकी पढ़ाई पर होने वाले विद्यालयीन खर्चे का प्रावधान कर उनके उज्वल भविष्य के लिये कार्य करेंगे।
इस अवसर पर संस्था के फाउंडर अनुपम तिवारी के साथ साथ वर्ष 2020 की अध्यक्ष नम्रता महाड़िक एवं सभी पास्ट प्रिसिडेंट विश्वकांत शर्मा , सुदीप शर्मा, सुधीर त्रिपाठी, रवि प्रताप अग्रवाल, राजेन्द्र शर्मा, सुदर्शन शर्मा एवं संस्था के सभी सम्माननीय सदस्य उपस्थित थे।