कूनो में चीते आने से अब बढ़ेगा पर्यटन व रोजगार के अवसर भी मिलेंगे

चीता प्रोजेक्ट के तहत वन व राजस्व अधिकारियों की हुई कार्यशाला;

Update: 2023-07-05 01:30 GMT

ग्वालियर, न.सं.। कूनो अभ्यारण्य में चीता प्रोजेक्ट के तहत आए चीतों को बेहतर माहौल मिले, इस उद्देश्य से ग्वालियर-चंबल संभाग के वन और राजस्व विभाग की एक संयुक्त कार्यशाला होटल तानसेन रेसीडेंसी में मंंगलवार को आयोजित की गई। कार्यशाला में ग्वालियर संभाग के आयुक्त दीपक सिंह सहित उत्तरप्रदेश के झांसी के सीसीएफ व डीएफओ ललितपुर सहित ग्वालियर-चंबल संभाग के वन एवं राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

कार्यशाला में उदघाटन सत्र में संभागीय आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि चीता प्रोजेक्ट के तहत कूनो को चयनित किया गया और यहां चीते लाए गए। इससे पर्यटन भी बढ़ेगा और स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कूनो में आए चीते अब खुले में घूमने लगे हैं। संभाग के अन्य जिलों के साथ-साथ मध्यप्रदेश से लगे हुए अन्य राज्यों में भी जा सकते हैं। श्री सिंह ने यह भी कहा कि प्रोजेक्ट के तहत वन विभाग के साथ-साथ राजस्व एवं पुलिस विभाग को भी संयुक्त रूप से सकारात्मक सहयोग प्रदान करना जरूरी है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चीतों को अब खुले में भी छोड़ा गया है। कूनो के चीते शिवपुरी के साथ-साथ अशोकनगर तक भी पहुंचे हैं और भविष्य में यह राज्य के बाहर भी जा सकते हैं। इसलिए चीतों की सुरक्षा और उन्हें बेहतर माहौल मिले, इसके लिए वन विभाग निरंतर मॉनीटरिंग कर रहा है। वन विभाग द्वारा चीता मित्र भी तैनात किए गए हैं

टीम कर रही चीतों की मॉनीटरिंग

कार्यशाला में बताया गया कि वन विभाग द्वारा एक चीते की मॉनीटरिंग के लिए 9 सदस्यीय टीम गठित की गई है। सभी चीतों की मॉनीटरिंग निरंतर टीम द्वारा की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में भी चीतों के संबंध में आवश्यक जानकारी ग्रामीणो को दी गई है। ग्राम पंचायत में भी उपस्थित होकर वन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है। 

Tags:    

Similar News