विधायक आरिफ पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला
हिंदू जागरण मंच ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन;
ग्वालियर, न.सं.। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा कोरोना संक्रमण काल में हजारों की भीड़ जुटाकर राष्ट्र विरोधी कार्य आंतकवाद के समर्थन में रैली की और प्रोटेम स्पीकर(सामयिक अध्यक्ष) रामेश्वर शर्मा को जान मारने की धमकी देने के विरोध में हिंदू जागरण मंच विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही आरिफ पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
हिंदू जागरण मंच के बेटी बचाओ प्रभारी बंसत गोडय़ाले, विभाग अध्यक्ष राजेश कुशवाह सहित अन्य कार्यकर्ता गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एएसपी जयराम कंवर को कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हिंदू जागरण मंच की मांग थी कि आरिफ मसूद ने हजारों लोगों की भीड़ जुटाकर फ्रांस में हुए नरसंहार का विरोध करते हुए बयानबाजी की, जिससे देश का माहौल खराब हुआ। साथ ही सामयिक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा को भी धमकी दी थी। रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग कर रहे हिंदू जागरण मंच के कार्यकताओं को पुलिस अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। यहां बता दें कि आरिफ मसूद पर शासकीय कार्य में बाधा डालने की धारा के तहत भी प्रकरण पंजीबद्ध हो चुका है।