देशहित को सर्वोपरि रखते हुए देश की सुरक्षा और विकास में योगदान दें जवान : दुबे
BSF टेकनपुर ने मनाया 54 वां स्थापना दिवस, "अजेय प्रहरी" शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल (BSF) टेकनपुर ने शनिवार को अपना 54 वां स्थापना दिवस मनाया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि BSF टेकनपुर के महानिरीक्षक और संयुक्त निदेशक पीके दुबे थे।श्री दुबे ने "अजेय प्रहरी" शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान क्वार्टर गार्ड पर सेरेमोनियम गार्ड द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। समारोह को सम्बोधित करते हुए BSF के महानिरीक्षक और संयुक्त निदेशक पीके दुबे ने प्रहरियों और प्रशिक्षुओं से कहा कि आज BSF सीमाओं की सुरक्षा से लेकर आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी और नक्सल विरोधी अभियान में अपना अहम् योगदान दे रही है। ये गर्व की बात है कि BSF पूरे विश्व सबसे बड़ा बॉर्डर गार्डिंग फोर्स है ये फोर्स अपने उत्कृष्ट सीमा प्रबंधन के लिए भी विश्व विख्यात है। उन्होंने कहा कि आप सब देशहित को सर्वोपरि रखते हुए सुरक्षा एवं विकास में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में सामूहिक भोज एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।