ग्वालियर में कोरोना संक्रमण से 01 और मौत, 61 नए संक्रमित, 82 हुए डिस्चार्ज
ग्वालियर। जिल में कोरोना संक्रमण का कहर अब तेज होने लगा है। आज सुबह दो महिलाओं की मौत के बाद शाम को ब्रज विहार निवासी 25 वर्षीय युवती सुनंदा की मौत की खबर सामने आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गत 4 अगस्त को अस्पताल में भर्ती हुई थी। जहां उसका उपचार किया जा रहा था। बताया जा रहा है की युवती का रेस्पिरेटरी सिस्टम फेल होने की वजह से युवती की मौत हुई है। कोरोना संक्रमितों की मौतों के साथ ही कोरोना संक्रितों के निकलने का क्रम आज भी जारी रहा। आज 61 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय के वायरोलॉजी विभाग द्वारा जारी 776 संदिग्धों की रिपोर्ट में 48 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वही एंटीजन टेस्ट में 13 संक्रमित मिले है। जिले में अब तक 3400 संक्रमित मिल चुकें है। नए मरीजों के मिलने के साथ ही आज 82 मरीज़ अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर गए। जिले में अब तक 2340 मरीज स्वस्थ हो चुकें है।
आज यहाँ मिले संक्रमित
01पुरानी रेशम मिल
01राजा मंडी
01इंद्रा नगर
01बाबा ज्ञान दास की बगिया गौसपुरा-1
01शिक्षा नगर
01प्रगति विहार कॉलोनी
01 विनय नगर सेक्टर-2
02 अशोक विहार कॉलोनी
01 रामनगर लुटपुरा01 डीआरपी लाइन
01 डीपीओ ग्वालियर
01थाना इंदरगंज
01 थाना ग्वालियर
01खल्लासी पुरा
01 चन्द्रबदनी का नाका
01 ललितपुर कॉलोनी
01 अलकापुरी
01 रॉक्सी पुल
01 लोहिया बाजार
01गौसपुरा 2
01रचना नगर गोले का मंदिर
01थाटीपुर वार्ड 30
01पिंटो पार्क
01सेवा नगर
01 सुभाष नगर हजीरा
01 डीडी नगर
02 किला गेट
01 माहौर विहार
01 सिंधियाँ नगर नाका चंद्रबदनी
01 पारदी मोहल्ला शिंदे की छावनी
01 न्यू विजय नगर आमखो
01 कृष्णा नगर
02 गंगा मालनपुर
02 टेकनपुर
01माधव नगर
01 विक्की फैक्ट्री
01 सिटी सेंटर
01 थाना थाटीपुर
01जीवाजी नगर थाटीपुर
01आरके पूरी थाटीपुर
07 मिलिट्री हॉस्पिटल
02 गौसपुरा नं 1
02 राय कॉलोनी घासमंडी