ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर ने कोरोना टीका लगवाकर दिया जागरूकता का संदेश
ग्वालियर। जिले में आज से वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हुआ। शहर में जेएएच सहित 13 अस्पतालों में टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में राजनैतिक गलियारों के दिग्गज दंपत्ति ने कोरोना टीका लगवाकर जागरूकता का संदेश दिया।
जेएएच में सबसे पहले सांसद विवेक शेजवलकर व उनकी धर्मपत्नी ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इसके अलावा पूर्व मंत्री मायासिंह, पूर्व विधायक ध्यानेन्द्र सिंह एवं समाजसेवी यशवर्धन जैन ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। इसके अलावा बड़ी संख्या में आमजन भी वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल पहुंचे।
इस दौरान कुछ बुजुर्ग कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराये बिना ही अस्पताल में पहुंच गए। जिसके कारण उन्हें परेशान होना पड़ा। जिले में कुल 13 सेंटर्स पर कोरोना की वैक्सीन लगना है। इसमें से चार पर दूसरा डोज, जबकि पर 9 पर बुजुर्गों को टीका लगना है।