जी-जान से जुटे कार्यकर्ता, बूथों को करें मजबूत

तोमर और शर्मा ने डबरा के कार्यकर्ताओं की ली बैठक

Update: 2020-09-01 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुरैना-भिण्ड के बाद सोमवार को डबरा विधानसभा क्षेत्र की बैठक यहां एक स्थानीय होटल में ली। जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी, राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में वरिष्ठ नेताओंं ने डबरा में होने वाले उप-चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से बूथों को मजबूत करने के साथ जी-जान से जुट जाने के लिए कहा। साथ ही यह भी कहा कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रत्येक कार्यकर्ता की है। कमलनाथ सरकार के सवा साल में हुए भ्रष्टाचार को भी पूरी ताकत के साथ प्रचारित करें। ताकि आमजन को ऐहसास हो कि कांग्रेस और भाजपा के शासन में क्या अंतर है।

प्रदेशाध्यक्ष ने वरिष्ठ नेताओं के साथ किया मंथन

वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने ग्वालियर प्रवास के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से वीआईपी सर्किट हाउस में बैठक की। इस दौरान उन्होंने चुनाव के संबंध में मंथन किया। बैठक में ग्वालियर पूर्व एवं ग्वालियर विधानसभा के होने वाले उप-चुनाव की तैयारियों के संबंध में विभिन्न मंडलों के वार्ड स्तर एवं पोलिंग स्तर तक वूथों की सरचनात्मक स्तर पर चर्चा की। बैठक में वरिष्ठ नेता जय सिंह कुशवाह, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, बृजेन्द्र सिंह जादौन, वेदप्रकाश शिवहरे, अरुण सिंह तोमर, शरद गौतम, महेश उमरैया, अशोक जादौन, रामेश्वर भदौरिया आदि उपस्थित रहे।


Tags:    

Similar News