अवैध उत्खनन रोकने पर फॉरेस्ट गार्ड को मिली धमकी, मामला दर्ज

भंवरपुरा थाने में हुया मामला दर्ज

Update: 2020-08-08 10:01 GMT

ग्वालियर। भितरवार के भंवरपुरा थाना क्षेत्र में  जंगल में हो रहे अवैध उत्खनन को एक फारेस्ट गार्ड द्वारा रोके जाने पर खनन मफिया ने धमकी दी। जिसके बाद वन अमले ने थाने पहुँचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

जान से मारने की दी धमकी 

जानकारी के अनुसार भंवरपुरा थाना क्षेत्र में डांडा खिरक में वन विभाग की एक टीम गश्त कर रही थी। उसी समय टीम ने स्थानीय निवासी दशरथ गुर्जर को अवैध उत्खनन कर पत्थर चोरी करते देखा। जिसके बाद फारेस्ट गार्ड शंकरराम ने उसे रोकने का प्रयास किया और अवैध उत्खनन करने से मन किया। मना किये जाने पर दशरथ ने फारेस्ट गार्ड को गाली देना शुरू कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी दे डाली।  जिसके बाद वह जबरन पत्थर से भरी ट्रॉली लेकर चला गया। इस मामले में पुलिस ने फारेस्ट गार्ड शंकरराम की शिकायत पर  दशरथ के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 353 ,294 एवं 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  


Tags:    

Similar News