ग्वालियर। साल 2020 में कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते मार्च में हुए लॉकडाउन के बाद बड़े ही सादे ढंग से विवाह समारोह आयोजित हुए।वहीँ लॉकडाउन के बाद नवंबर -दिसम्बर में भी चुनिंदा मुहूर्तों में ही शहनाई की गूंज सुनाई दी। अब विबाह की राह देख रहे जोड़ों को साल 2021 के विबाह मुहूर्तों का इंतजार है। लेकिन विवाह बंधन में बंधने का इन्तजार करने वाले जोड़ो को अभी ओर इंतजार करना पड़ेगा, क्योकि साल के शुरूआती माह में विवाह के बेहद कम मुहूर्त है।
हिन्दू पंचांग कैलेंडर के अनुसार जनवरी माह में सिर्फ 18 जनवरी को एक ही विवाह मुहूर्त है। इसके बाद विवाह मुहूर्त अप्रैल से शुरू होंगे दरअसल,ज्योतिषीय गणना के अनुसार 17 जनवरी से 13 फरवरी तक गुरु तारा अस्त रहेगा। इसके बाद 14 फरवरी से 18 अप्रैल तक शुक्र तारा अस्त रहेगा। जिसके चलते इस अवधि में कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है। आगामी वर्ष में शादी का इन्तजार करने वाले लोगों को जनवरी के बाद अप्रैल तक का रुकना पड़ेगा। 18 जनवरी के बाद अगला मुहूर्त 22 अप्रैल को होगा।
- जनवरी माह मुहूर्त : 18 जनवरी
- फरवरी माह मुहूर्त : कोई मुहूर्त नहीं
- मार्च माह मुहूर्त : कोई मुहूर्त नहीं
- अप्रैल माह मुहूर्त : 22, 24, 30
- मई माह मुहूर्त : 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 29 , 30
- जून माह मुहूर्त : 3, 4, 5, 16, 19, 20, 22, 23, 24
- जुलाई माह मुहूर्त : 1, 2, 7, 13, 15
- अगस्त माह मुहूर्त : कोई मुहूर्त नहीं
- सितंबर माह मुहूर्त : कोई मुहूर्त नहीं
- अक्टूबर माह मुहूर्त : कोई मुहूर्त नहीं
- नवंबर माह मुहूर्त : 15, 16, 20, 21, 28, 29, 30
- दिसम्बर माह मुहूर्त : 1, 2, 6, 7 11, 13