हरित भवन की तर्ज पर बन रहा आईएसबीटी, 137 बसें एक साथ खड़ी होंगी

Update: 2024-04-26 23:30 GMT
हरित भवन की तर्ज पर बन रहा आईएसबीटी, 137 बसें एक साथ खड़ी होंगी
  • whatsapp icon

ग्वालियर।  जलालपुर पर ट्रिपल आइटीएम के पास स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा तैयार कराया जा रहा इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) अब बनकर तैयार हो गया है। इसमें अब सिर्फ फिनिशिंग का काम चल रहा है। 64.22 करोड़ रुपए की लागत से 25 एकड़ जमीन पर तैयार इस बस टर्मिनल की बिल्डिंग का ढांचा तैयार चुकाहै। हेरिटेज थीम पर हरित भवन की तर्ज पर इसका निर्माण हूुआ है। जिसमें एक समय पर 137 बसों के खड़े होने की सुविधा होगी। वर्तमान में बस टर्मिनल के प्लेटफार्म तैयार हो चुके हैं। बता दे कि झांसी रोड पर बना बस स्टैंड तो इतना छोटा है कि वहां बसें खड़ी करने में दिक्कत आती है। इसके चलते लंबे समय से इस तरह के बस स्टैंड की जरूरत महसूस की जा रही थी, जहां यात्रियों को सुविधाएं मिल सकें। अब आईएसबीटी के निर्माण से यह कमी पूरी हो सकेगी।

इस तरह बना बस टर्मिनल

  • -बस टर्मिनल में 52 प्लेटफोर्म बनाए गए है।
  • -5 से 10 मिनट के अंतराल में एक साथ 52 बसें रवाना हो सकेंगी।
  • -132 बसें खड़ी की जा सकेंगी।
  • -52 बसें प्लेटफार्म पर व 80 बसें पार्किंग में खड़ी की जा सकेंगी।

इन सुविधाओं से लैस होगा कैंपस

  • - बस, टैक्सी एवं अन्य वाहन पार्किंग
  • - पर्यटन विभाग का दफ्तर एवं पर्यटक डेस्क
  • - वेटिंग, क्लॉक और पार्सल रूम
  • - रिफ्रेशमेंट रूम
  • - बुक शॉप एवं कियोस्क सेंटर
  • - रेस्त्रां व फूड जोन
  • - लॉज एवं डोरमेटरी रूम
  • - बिजनेस सेंटर और मीटिंग रूम
  • - पुलिस चौकी
  • - बैंक, एटीएम एवं पोस्ट ऑफिस
  • - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व मेडिकल सेंटर।

अभी चलती हैं रोज 500 से ज्यादा बसें

स्टेशन बस स्टैंड : दिल्ली, हरिद्वार, चंडीगढ़, झांसी, आगरा, मथुरा, भिंड, मुरैना, इटावा, कानपुर, लखनऊ, छतरपुर, रीवा, सतना, इंदौर, शिवपुरी, पन्ना, गुना, धौलपुर, जयपुर, अजमेर समेत अन्य रूट पर 320 से ज्यादा बसें चलती हैं।

आम खो बस स्टैंड: लहार, दबोह, दतिया, मौ, सेंवढ़ा, डबरा, नरवर, भांडेर, करैरा के रूट पर करीब 130 बसें चलती हैं।

Tags:    

Similar News