सिंधिया हुए इमरती देवी से नाराज, पूर्व मंत्री ने कान पकड़कर कहा- गलती हो गई महाराज
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों के मास्क ना लगाने पर जताई चिंता;
ग्वालियर। शहर और प्रदेश की राजनीति में सुर्ख़ियों में रहने वाली पूर्व मंत्री इमरती देवी से आज ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज नजर आए। जिन्हें मनाने के लिए वह कान पकड़कर माफी मांगती नजर आई।
दरअसल, पूर्व मंत्री और लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष इमरती देवी आज कपडे का मास्क लगाए नजर आई। जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी के सामने उन्हें टोका और कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है। कपड़े के मास्क से वायरस से बचाव संभव नहीं है। इसलिए आप क्लीनिकल मास्क लगाओ । सिंधिया की हिदायत सुनने के बाद इमरती देवी ने कान पकड़कर कहा- गलती हो गई महाराज।
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी -
सिंधिया ने ग्वालियर प्रवास के दौरान लोगों द्वारा मास्क ना लगाने को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा की मैंने देखा कि मात्र 25 प्रतिशत लोग ही मास्क पहन रहे हैं ये चिंता का विषय है।कि कोरोना महामारी में साबुन से हाथ धोना, मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है। मास्क एक जीवनदायी चीज है। जिसे पहनना बेहदआवश्यक है।