मुख्यमंत्री चौहान और सिंधिया आज से चार दिवसीय अंचल के प्रवास पर

विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रमों में होंगे शामिल;

Update: 2020-09-10 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 से 13 सितम्बर तक ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में करोड़ों रुपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। साथ ही इस अवसर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सहायता भी वितरित करेंगे।

इस दौरान दोनों नेता 10 सितम्बर को दोपहर 12 बजे दिमनी, 1.45 बजे पोरसा (अम्बाह), अपरान्ह 3.30 बजे मेहगांव में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं अगले दिन 11 सितम्बर को सुबह 11.40 बजे शिवपुरी, 12 बजे पोहरी, दोपहर 1.55 बजे करैरा, अपरान्ह 3.45 बजे डबरा, सायंकाल 5.30 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर के अंतर्गत इंटक मैदान पर आयोजित विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 12 सितम्बर को सुबह 10 बजे मुरैना, 12.40 बजे सुमावली, अपरान्ह 3 बजे कैलारस, शाम 5 बजे जौरा, 6.30 बजे ग्वालियर पूर्व में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 13 सितम्बर को दोपहर 1 बजे भांडेर जिला दतिया, अपरान्ह 3.30 बजे गोहद में विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

Tags:    

Similar News