विजयवर्गीय का राहुल पर हमला: आपके पूर्वजों ने बाबा साहब का अपमान किया है, माफी मांगें...
ग्वालियर। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गांधी परिवार पर हमला करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी है कि आपके पूर्वजों ने बाबा साहब के साथ बहुत अन्याय किया है, ऐसे में आपको क्षमा यात्रा निकालते हुए बाबा साहब से माफी मांगना चाहिए।
कैलाश विजयवर्गीय सोमवार को ग्वालियर पहुंचे थे और यहां पर उन्होंने यह बात कही। उन्होंने इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव और इंदौर के स्वच्छता अभियान के बारे में भी बात की। उन्होंने महू में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जय बापू जय भीम जय संविधान यात्रा के जरिए राहुल गांधी पर हमला किया और कहा कि राहुल जी और उनके खानदान ने कभी अंबेडकर साहब का सम्मान नहीं किया।
नेहरू जी ने सबसे ज्यादा किसी का तिरस्कार किया तो डॉक्टर अंबेडकर का किया था। बाबा साहत संसद में न आएं ,उनको हराने के सारे प्रयास किया गए। चुनाव के दौरान मतगणना में गड़बड़ी की गई। बाबा साहब अंबेडकर ने चुनाव आयोग को शिकायत की थी। उस वक्त 75 हजार वोट कांग्रेस की सरकार ने अवैध कर दिए थे।
अंबेडकर साहब का सम्मान पं. जवाहरलाल नेहरू ने कभी नहीं किया। इसलिए राहुल गांधी डॉ. अंबेडकर साहब के प्रति जो कृतज्ञता व्यक्त करने जा रहे हैं उन्हें तो कान पड़कर बाबा साहब के सामने उठक बैठक लगानी चाहिए। कहना चाहिए कि मेरे पूर्वजों ने जो गलती की है, जो सम्मान आपको मिलना चाहिए था जो नहीं दिया, इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। इसलिए उन्हें क्षमा यात्रा निकालना चाहिए।
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर श्री विजयवर्गीय ने दावा किया कि इस बार भी स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर देश में नंबर एक पर आएगा। इस बार मप्र भी नंबर वन आएगा। मप्र में सभी नगर पालिकाओं, नगर निगमों के महापौरों व अध्यक्षों और जितने भी अधिकारी हैं उनको निर्देश दिए हैं कि भारत सरकार द्वारा तय किए गए स्वच्छता के जो मापदंड हैं, उसको पूरा करने का सभी प्रयास करें।
पिछली बार मप्र दूसरे नंबर पर था। इस बार हमें उम्मीद है कि मप्र नंबर एक पर आएगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर श्री विजयवर्गीय ने बड़ा दावा किया। उनका कहना था कि भाजपा जब भी चुनाव लड़ती है सरकार बनाने के लिए लड़ती है।
हमें विश्वास है कि हम दिल्ली में भी सरकार जरूर बनाएंगे। श्री विजयवर्गीय ने 24 जनवरी को महेश्वर में होने जा रही कैबिनेट बैठक को लेकर कहा कि पूरे देश में एक शिव भक्त न्याय प्रिय महारानी के रूप में देवी अहिल्याबाई होल्कर की पहचान रही हैं।
उनके जन्म के 300 वर्ष पूरे हो रहे हैं। देवी अहिल्या की राजधानी महेश्वर थी। मुख्यमंत्री जी ने निर्णय लिया है कि इस बार देवी अहिल्याबाई को समर्पित कैबिनेट करेंगे। उसमें कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जाएंगे। जो देवी अहिल्या माता के सम्मान में होंगे।
हमें गर्व है कि एक ऐसी मप्र की देवी अहिल्या माता ऐसी न्यायप्रिय महारानी रही जिन्होंने पूरे देश के अंदर जितने भी धार्मिक स्थल है, उन सब धार्मिक स्थलों पर कहीं ना कहीं मध्य प्रदेश की छाप छोड़ी है। इसलिए ऐसी महारानी के प्रति कृतज्ञता देने के लिए हम सब कैबिनेट के मंत्री महेश्वर में एकत्रित होंगे और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करेंगे और उनके सम्मान में मध्य प्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।