दो दिन बंद रहेगा कटोराताल मार्ग

98 काउण्टरों से होगा तीन विधानसभाओं की चुनाव सामग्री का वितरण

Update: 2020-10-14 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। विधानसभा उप चुनाव में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान सामग्री का वितरण एवं प्राप्ति व मतों की गिनती का काम पूर्व की तरह शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्वशासी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में होगा। लेकिन महाविद्यालय के खेल मैदान को स्मार्ट सिटी द्वारा अत्याधुनिक रूप से विकसित किए जाने के कारण इस बार कर्मचारी और सामग्री ले जाने वाले वाहन कटोराताल मार्ग व मांढरे की माता स्थित दशहरा मैदान को चिंहित किया गया है। जहां चुनाव ड्यूटी में लगे वाहनों को खड़ा किया जाएगा। इस वजह से 2 व 3 नवम्बर को कटोरा ताल मार्ग आमजन के लिए बंद रहेगा।

इसमें सड़क पर डबरा विधानसभा में लगे वाहनों को खड़ा किया जाएगा। जबकि 15 ग्वालियर व 16 ग्वालियर पूर्व के लिए दशहरा मैदान को चिंहित कर लिया गया है। जिला पंचायत सीईओ शिवम वर्मा का कहना है कि वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह चिंहित कर ली गई है। लेकिन यातायात किस तरह से परिवर्तित किया जाएगा, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी से चर्चा कर तय किया जाएगा। इसके अलावा चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए वाहनों की पार्किंग पूर्व की तरह जीवायएमसी में रखी गई है। इधर कोरोना की गाइड-लाइन को ध्यान में रखते हुए इस बार मतदान सामग्री वितरण के लिए 98 काउण्टर बनाए जाएंगे। हर काउण्टर से लगभग 25 मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरित की जाएगी। इसमें 15-ग्वालियर के लिए 32 काउण्टर, 16-ग्वालियर पूर्व के लिए 36 एवं विधानसभा क्षेत्र-19 डबरा (अजा) के लिए 30 वितरण काउण्टर बनाए जाएंगे।

Tags:    

Similar News