ग्वालियर, न.सं.। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कविता जैन एवं मध्यप्रदेश की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने बताया कि कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) देशभर में हिन्दुस्तानी राखी के त्यौहार से भारतीय सामान हमारा अभिमान कार्यक्रम चला रहा है और इसके लिए ग्वालियर में भी निरंतर महिलाओं को स्वालंवन का काम देकर राखी सहित अनेक उत्पाद बनवाए जाएंगे। इस हेतु 11 सदस्यीय समिति का गठन किया, जो महिलाओं के साथ राखी बनाने से लेकर दीपावली के त्यौहार तक विभिन्न सामग्री और उत्पादन एवं विक्रय का दायित्व संभालेगी।
इसमें श्रीमती रितिका गुप्ता को इसका संयोजक बनाया गया है। साथ में ही कैट महिला विंग में संतोष शर्मा, सावित्री श्रीवास्तव, निधि सक्सेना, निरुपमा मालपानी, जान्हवी रोहिरा, प्रियदर्शनी नागौरी, निशा शर्मा, आस्मा मोहन, लवली अरोरा और शांता बनर्जी को शामिल किया गया है। श्रीमती कविता जैन ने कहा कि जो महिलाएं राखी बनाना चाहती हैं और कैट के इस अभियान से जुडऩा चाहती हैं, वो कैट पदाधिकारियों से संपर्क करें। हम उन्हें स्वालंबन का अवसर प्रदान करेंगे।