मोतीझील के जल संयंत्र में होगा संधारण, कल कम दबाव से आएगा पानी

Update: 2020-06-21 01:18 GMT

ग्वालियर, न.सं.। मोतीझील स्थित मोतीझील जल शोधन संयंत्र पर संधारण का काम होने के कारण लश्कर क्षेत्र में रविवार-सोमवार को आपूर्ति प्रभावित होगी। हालांकि इसका असर दोपहर बाद होने वाली आपूर्ति पर भी पड़ेगा।

अधीक्षण यंत्री पीएचई आर.एल.एस. मौर्य ने बताया कि विद्युत मंडल द्वारा 21 जून, रविवार को किए जा रहे पांच घंटे के शटडाउन के चलते मोतीझील संयंत्र पर केवल ज्वाइंटिंग का कार्य, वाईसीबी चालू करने का कार्य, पुराने संयंत्र पर एनआरवी बदलने का कार्य एवं सबस्टेशन पैनल के आवश्यक संधारण कार्य किए जाएंगे। 22 जून, सोमवार को शहर की विभिन्न टंकियों से कम दबाव से एवं कम मात्रा में जल प्रदाय हो सकेगा। मोतीझील के संयंत्र बंद होने के कारण मुरार क्षेत्र की टंकियां, उपनगर ग्वालियर क्षेत्र की आपूर्ति, इंदरगंज क्षेत्र की टंकी, विनय नगर क्षेत्र की टंकी, शब्द प्रताप आश्रम एवं आमखो क्षेत्र की टंकी नहीं भर पाएंगी। जिसके कारण सोमवार को लगभग 5 लाख लोगों को पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी।

Tags:    

Similar News