ग्वालियर में भी लॉन्च होगी न्यूरो ओपीडी ,महीने के आखिरी बुधवार को परामर्श ले सकेंगे मरीज
न्यूरो सम्बंधित समस्याओं को लेकर अब मरीजों को बाहर नहीं भागना पड़ेगा ,ग्वालियर में ही मिलेगा सफल इलाज;
ग्वालियर। ग्वालियर शहर में भी अब मरीजों के दिमाग और रीढ़ की हड्डी में बढ़ रही न्यूरो से जुड़ी समस्याओं के बेहतर इलाज के लिए ओपीडी सेवा शुरू करने जा रहा है। दिल्ली के पटपड़गंज स्थित मैक्स सुपर मल्टीस्पेशिलिटी अस्तपताल के द्वारा ग्वालियर के हॉस्पिटल रोड स्थित श्री डायग्नोस्टिक सेण्टर में न्यूरो से जुडी समस्याओं के लिए महीने के आखिरी बुधवार को ओपीडी में जाकर मरीज स्पेशिलिस्ट डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे। जिससे न्यूरो से जुडी समस्याओं को लेकर अब मरीजों को दूसरे शहरों में नहीं भागना पड़ेगा एवं मरीजों को पैसे व उनके समय बर्बादी से निजात मिल सकेगी।
ग्वालियर स्थित प्रेसवार्ता में डॉ. कपिल जैन ने बताया की न्यूरोसाइंस के क्षेत्र में नई तकनीक आने से इलाज के तरीके बदल गए हैं। अब मिनिमली इनवेसिव सर्जरी की जा रही हैं जिनसे ट्रीटमेंट का पूरा मेथड ही बदल गया है और दिमाग व रीढ़ से जुड़े संवेदनशील केस में भी इलाज पूरी तरह बदल गया है। यह बात बुधवार को मैक्स अस्पताल पटपडग़ंज में न्यूरो सर्जरी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर कपिल जैन ने ग्वालियर में प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में न्यूरो की ओपीडी सेवा श्री डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ शुरू की गयी है। ग्वालियर में हॉस्पिटल रोड स्थित श्री डायग्नोस्टिक सेंटर में हर महीने के आखिरी बुधवार को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक इस ओपीडी में मरीज जा सकेंगे और स्पेशलिस्ट डॉक्टर से परामर्श ले सकेंगे। एवं डॉक्टर कपिल जैन ने बिमारियों से बचाव के लिए बताते हुए कहा की ऐसे मरीज जिन्हे ब्लडप्रेशर की शिकायत है। उन्हें प्रतिदिन अपना ब्लड प्रेशर चेक करना, वॉक करना,प्रतिदिन फिजिकल एक्टिविटी करना एवं इसके अलावा बीपी की दवा निरंतर चालू रखते हुए आगे होने वाले परेशानियों से बचने हेतु कही।
इन्होने बताया
दिल्ली के पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्तपताल के डॉ.कपिल जैन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की एडवांस व स्पेशल माइक्रोस्कोप की मदद से डॉक्टर माइक्रोस्कोपिक ब्रेन सर्जरी, माइक्रोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी, मिनिमली इनवेसिव सर्जरी, एंडोस्कोपिक ब्रेन ट्यूमर सर्जरी, डीप ब्रेन सर्जरी, इमेज गाइडेड ब्रेन सर्जरी, ट्रांसनसल ब्रेन सर्जरी, एंडोस्कोपिक सीएएसएफ (सेरेब्रो-स्पाइनल फ्लूड) लीक रिपेयर जैसी सर्जरी बहुत सही अंदाज में कर रहे हैं