ग्वालियर/न.सं.।निर्वाचन आयोग द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को मतदान प्रक्रिया में सम्मिलित करने के उद्देश्य से अभियान चलाकर नए मतदाताओं के मतदाता पत्र बनाए जा रहे है। यह प्रक्रिया 13 अप्रैल तक निरंतर जारी रहेगी। इसी संदर्भ में विगत पांच मार्च से अभियान चलाकर जिला निर्वाचन द्वारा नियुक्त यूथ कॉर्डिनेटर स्वीप प्लान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना माधव महाविद्यालय के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय पाण्डेय के नेतृत्व में महाविद्यालय में वार्षिक परीक्षाओं के दौरान सैकड़ों की तादात में नए युवा मतदाताओं के मतदाता पत्र बनाए जाने के लिए काम किया जा रहा है।
इसी संदर्भ में शनिवार को दोनों परीक्षा पालियों के बीच विद्यार्थियों के मतदता पत्र हेतु फार्म भरे गए। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि वोटर कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। यह वोटर कार्ड हमारी पहचान है जिसके बिना हम कोई भी निजी व सरकारी कार्य नहीं कर सकते हैं। भारत सरकार निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा, लोकसभा, पंचायत चुनाव के लिए नवीन मतदाताओं को वोटर कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करने का कार्य माधव महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किया गया, जिसमें 100 छात्र/छात्राओं का फार्म भरके जिलाधीश निर्वाचन विभाग को दिया गया। जिससे उक्त छात्रों का निर्वाचन नियमावली में सम्मिलित किया जा सके। डॉ. संजय पाण्डेय ने बाताया कि नए युवाओं के लिए एक नवीन छायाछित्र, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री की अंकसूची की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं माता-पिता में से किसी एक के वोटर आई.डी की छायाप्रति आवश्यक है। शनिवार को इसी क्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय रस्तोगी, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. के.के. कल्याणकर, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. शिवकुमार शर्मा, डॉ. मनोज अवस्थी, डॉ. राजेश मिश्रा एवं प्रो. दीपक शिन्दे आदि ने फार्म भरवाए।