हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों में नो रूम, 22 से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा से बढ़ी भीड़

Update: 2023-04-18 00:30 GMT

ग्वालियर,न.सं.। हरिद्वार जाने वाली ट्रेनें फुल हो गई हैं। ट्रेनों में एक माह तक की वेटिंग का भी टिकट नहीं मिल रहा है। चारधाम यात्रा के कारण यह स्थिति बनी है। इस स्थिति में यात्रियों के माथे पर चिंता की लकीर है। हाल ये है कि ट्रेनें फुल रहने से यात्री दिल्ली या अन्य शहरों से कनेक्टिविटी देख रहे हैं।दरअसल 22 अप्रेल से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। ग्वालियर और आसपास से बड़ी संख्या में लोग केदारनाथ समेत चारधाम की यात्रा पर निकलते हैं। हरिद्वार के लिए शहर से सप्ताह में दो ट्रेनें ही चलती हैं। जबकि उत्कल एक्सप्रेस प्रत्येक दिन चलती है। साप्ताहिक दोनों ट्रेनों में एक माह तक की वेटिंग है। स्थिति यह है कि यात्रियों को सीटें नहीं मिल रही हैं। ऐसे में दिल्ली या अन्य शहरों से कनेक्टिविटी देखी जा रही है।

ग्वालियर से इंदौर-देहरादून ट्रेन रविवार को चलती है। इसी ट्रेन से यात्री हरिद्वार उतरकर चारधाम की यात्रा शुरू करते हैं। इसके अलावा उज्जैनी एक्सप्रेस भी सप्ताह में एक दिन चलती है। जबकि उत्कल एक्सप्रेस प्रत्यक दिन चलती है। इन ट्रेन के अलावा कोई विकल्प नहीं है। अप्रेल-मई माह के लिए इन ट्रेनों की सीटें फुल हो चुकी हैं। 15 दिन पहले से ही बुकिंग शुरू हो गई थी, आगे वेटिंग और बढ़ेगी।रेलवे ने भीड़ को देखते हुए न तो कोच बढ़ाए न ही स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर विचार किया है। इस स्थिति में यात्रियों के माथे पर चिंता की लकीर है।

यह है ट्रेनों में की स्थिति

  • 18 अप्रैल
  • उत्कल एक्सप्रेस
  • स्लीपर थर्ड एसी
  • नोरुम नोरुम
  • 19 अप्रैल
  • उत्कल एक्सप्रेस
  • स्लीपर थर्ड एसी
  • 117 18
  • 20 अप्रैल
  • उत्कल एक्सप्रेस
  • स्लीपर थर्ड एसी
  • 127 नोरुम
  • उज्जैनी एक्सप्रेस
  • स्लीपर थर्ड एसी
  • 100 18
  • 21 अप्रैल
  • उत्कल एक्सप्रेस
  • स्लीपर थर्ड एसी
  • 149 नोरुम
  • उज्जैनी एक्सप्रेस
  • स्लीपर थर्ड एसी
  • नोरुम नोरुम
Tags:    

Similar News