ग्वालियर, न.सं.। सर्वपितृ अमावस्या के अंतिम दिन गुरूवार को पिछले 15 दिनों से चल रहे श्राद्ध पक्ष पूरे हो गए। गुरुवार के दिन पितर अपने बच्चों को आशीर्वाद देकर अपने-अपने धाम को चले गए। वहीं सुबह सैंकड़ों लोगों ने जनकताल पहुँचकर अपने पितरों की आत्मशांति के लिए तर्पण कर पानी और पिण्डदान दिया। साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद कुशा का विसर्जन किया गया। श्राद्ध पक्ष के अंतिम दिन अधिकतर घरों में अपने पुरखों का श्राद किया गया और ब्राह्मण व गाय को भोजन कराकर उन्हें दक्षणा दी। वहीं कई लोगों ने वस्त्र आदि का भी दान किया। श्राद्ध पक्ष समाप्त होने के बाद अब शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। साथ ही बाजारों में भी रौनक लौटने लगेगी।
एक माह बाद शुरू होंगी नवरात्रि
ज्योतिषाचार्य रवि शर्मा के अनुसार श्राद्ध पक्ष के अंतिम दिन के बाद से नवरात्रि का त्यौहार शुरू होता है। लेकिन इस बार अधिकमास का माह होने के कारण नवरात्रि का त्यौहार एक माह के बाद शुरू होगा। साथ ही अन्य त्यौहार भी देरी से शुरू होंगे।