ग्वालियर। शहर में फूलबाग़ मैदान के पास एक फुटपाथ पर सो रहे परिवार पर एक युवक ने कार चढ़ा दी। जिससे परवार के तीन सदस्य घायल हो गए।राहगीरों व पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
दरअसल, फूलबाग मैदान के पास बने एक फुटपाथ पर मजदूर पिंटू कुशवाह अपनी पत्नी एवं बच्चे के साथ सो रहा था। कल रात नशे की हालत में फुटपाथ पर सो रहे इस परिवार पर एक युवक ने कार चढ़ा दी।जिसमें पिंटू कुशवाह व उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। वही उसकी पत्नी को हलकी चोटा आई है। राहगीरों ने डायल 100 को बुला तीनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।परिवार को घायल करने वाली इस कार का नंबर कार एमपी07सीबी 4139 है, जोकि किसी गब्बर सिंह राजपूत निवासी शीलनगर बहोड़ापुर के नाम पर दर्ज है।पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।