RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी की दबंगई: पुलिस पर हमला, सब इंस्पेक्टर घायल, कोर्ट वारंट तामील कराने पहुंची थी टीम...

Update: 2025-03-29 17:16 GMT
पुलिस पर हमला, सब इंस्पेक्टर घायल, कोर्ट वारंट तामील कराने पहुंची थी टीम...
  • whatsapp icon

ग्वालियर । मध्यप्रदेश के ग्वालियर में RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी पर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगा है। घटना तब हुई जब पुलिस कोर्ट से जारी वारंट की तामील कराने के लिए आशीष चतुर्वेदी को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची। वहां पुलिस और आशीष चतुर्वेदी के बीच झड़प हो गई, जिसके दौरान झांसी रोड थाने के सब इंस्पेक्टर आशीष शर्मा घायल हो गए। घायल सब इंस्पेक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। RTI एक्टिविस्ट पर पुलिस के साथ मारपीट और गुंडागर्दी का आरोप लगा है, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है।

गिरफ्तारी के दौरान हंगामा

ग्वालियर में RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी की गिरफ्तारी के दौरान हंगामा हो गया। पुलिस के अनुसार, कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट पहले भी तीन बार जारी किए जा चुके थे, लेकिन आशीष हर बार पेश होने से बचते रहे। शनिवार को जब पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्र बदनी स्थित घर पहुंची, तो आशीष और उनके पिता ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर दी। इस झड़प में सब इंस्पेक्टर आशीष शर्मा घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने आखिरकार आशीष चतुर्वेदी को हिरासत में ले लिया है।

गिरफ्तारी से बचने की लगातार कोशिशें

RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने पहले भी कई बार प्रयास किए थे। पुलिस के मुताबिक, 24 फरवरी, 6 मार्च और 20 मार्च को भी उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। लेकिन हर बार आशीष गिरफ्तारी से बचने के लिए पहले ही गायब हो जाते थे। शनिवार को जब पुलिस वारंट तामील कराने उनके झांसी रोड स्थित घर पहुंची तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई और झड़प हो गई। झांसी रोड थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

आरोप-प्रत्यारोप के बीच पुलिस की कार्रवाई जारी

RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी ने हिरासत में लिए जाने के बाद आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है और साजिशन फंसाने की कोशिश की जा रही है। दूसरी तरफ घायल सब इंस्पेक्टर आशीष शर्मा ने बताया कि वे सिर्फ कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे थे, लेकिन वारंट तामील के दौरान आशीष और उनके पिता ने विरोध करते हुए उन पर हमला कर दिया। झांसी रोड थाना पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी कोर्ट के निर्देशानुसार की गई है और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। आरोप सिद्ध होने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News