शिवाय अपहरण कांड: मुख्य आरोपी भोला गुर्जर का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली
शिवाय अपहरण कांड: ग्वालियर में हुए बहुचर्चित शिवाय अपहरण कांड के मुख्य आरोपी भोला गुर्जर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।;
Shivaay kidnapping case: ग्वालियर में हुए बहुचर्चित शिवाय अपहरण कांड के मुख्य आरोपी भोला गुर्जर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि भोला गुर्जर तिघरा थाना क्षेत्र के जंगलों में छिपा हुआ है और फरार होने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की। पुलिस को देखते ही आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान एक गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से एक अवैध हथियार भी बरामद किया है।
शिवाय अपहरण कांड में अब तक कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इससे पहले, पुलिस ने बंटी गुर्जर, राहुल गुर्जर, मोनू गुर्जर और भूरा गुर्जर को गिरफ्तार किया था। मामले में अभी दो और आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
गौरतलब है कि 13 फरवरी को छह साल के शिवाय का अपहरण किया गया था। बदमाशों ने उसकी मां की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि, पुलिस की सख्ती के चलते आरोपी बच्चे को मुरैना में छोड़कर फरार हो गए थे। अब तक की पुलिस कार्रवाई में शिवाय को सुरक्षित बचा लिया गया है और मुख्य आरोपी भी शिकंजे में आ चुके हैं।