ग्वालियर। देश भर में कोरोना संक्रमण के कारण लोग यात्रा करने से बचते नजर आ रहें है। अनलॉक1 के साथ ही देश में रेलवे और विमान सेवा दोबारा शुरू हो गई है। लेकिन पर्याप्त संख्या में यात्री ना मिलने की वजह से अधिकांश ट्रेने और विमान खाली चल रहे है। इस बात को संज्ञान में लेते हुए स्पाइसजेट ने अपनी सभी फ्लाइट 30 जून तक के लिए रद्द कर दी हैं।
कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण यात्री फ्लाइट में सफर करने से बच रहे हैं। इससे चलते विमान खाली उड़ान भर रहे हैं। इस बात को संज्ञान में लेते हुए स्पाइसजेट ने अपनी सभी फ्लाइट 30 जून तक के लिए रद्द कर दी हैं। स्पाइसजेट की हैदराबाद-ग्वालियर और जम्मू, कोलकाता और बेंगलुरु से फ्लाइट ग्वालियर आती और जाती है। लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने के कारण 30 जून तक के लिए सभी फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं। यानी 6 दिन तक ग्वालियर से किसी भी शहर के लिए यात्रियों के लिए फ्लाइट नहीं है। वहीं एयर इंडिया ने भी दिल्ली-ग्वालियर और इंदौर के बीच फ्लाइट को रद्द कर दी है।