कमलनाथ की सभा में जा रहे दो पूर्व मंत्री सड़क हादसे में घायल, अस्पताल में भर्ती

Update: 2020-10-18 10:04 GMT

ग्वालियर।  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की डबरा में आयोजित सभा में शामिल होने जा रहे पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ल, भगवान सिंह यादव, राम सिंह चौहान का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सिमरिया टेकरी क्षेत्र में हुई दुर्घटना के बाद घायल नेताओं को ग्वालियर अस्पताल लाया गया है।



जानकारी के अनुसार डबरा तहसील के अंतर्गत आने वाले सिमरिया टेकरी के पास ये हादसा हुआ।एक ग्रामीण के अचानक नेताओं की गाडी के सामने आने से हुआ। अचानक से सामने आये ग्रामीण को बचाने के लिए वाहन चालक ने गाड़ी को दूसरी तरफ मोड़ा। जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर एक ओर झुक गई।  जिससे कार में बैठे तीनो नेता घायल हो गए। बताया जा रहा है की पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ल के पैर, पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव की आंख एवं चेहरे और राम सिंह चौहान के जबड़े में चोट आई है। हादसे में घायल तीनों नेताओं को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर लाया गया है। जहां सभी का उपचार किया जा रहा है। सभी नेताओं की हालत सामान्य बताई जा रही है।  

Tags:    

Similar News