महिला शांति सेना ने मनाया स्वतंत्रता-दिवस

Update: 2020-08-18 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना महामारी के चलते महिला शांति सेना ने 74वे स्वतंत्रता-दिवस पर ऑनलाइन देशभक्ति गीतों की प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता मे 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें डॉ. रमेश शर्मा, कान्ति व्यास, डॉ. प्रमिला पचौरी, किरण धर्माधिकारी, ऊषा सिकरवार, मधु शर्मा, एकता अग्रवाल एवं तृप्ति साठे आदि शामिल रहे। निर्णायक की भूमिका आकाशवाणी ग्वालियर के गायक अब्दुल सलीम खान एवं मराठी सुगम संगीत की गायिका श्रीमति नीता पंढरेकर ने निभाई। संस्था अध्यक्ष श्रीमति मीना शर्मा एवं संरक्षिका डॉ. मेजर आशा माथुर ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।


Tags:    

Similar News