एलायंस एयर शुरू करेगा इंदौर से ग्वालियर, जबलपुर और बिलासपुर की उड़ान, देखें शेड्यूल

Update: 2022-09-30 15:03 GMT

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से  ग्वालियर, जबलपुर, बिलासपुर के लिए नई उड़ानें शुरू होने जा रही है। अलाइंस एयर इंदौर से बिलासपुर, जबलपुर और ग्वालियर के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करेगी।  एलायंस एयर एक समय तक एयर इंडिया की उप-कंपनी थी, अब कमर्शियल उड़ानें शुरू करने जा रही है । 

एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन मैनेजर समीर कुलकर्णी के अनुसार बिलासपुर के लिए फ्लाइट सप्ताह में चार दिन और ग्वालियर व जबलपुर के लिए सीधी फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन रहेगी. ये फ्लाइट दिल्ली भी जाएंगी. ऐसे में यात्रियों को दिल्ली के लिए सातों दिन कनेक्टिंग फ्लाइट मिलेगी। फ्लाइट का फेयर एयरलाइंस कंपनी जल्द घोषित करेगी।  

देखें शेड्यूल 

इंदौर-ग्वालियर फ्लाइट

सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार चलेगी 

- इंदौर से दोपहर 12 बजे रवाना होगी. दोपहर 1.30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।  

- ग्वालियर से दोपहर 2 बजे चलेगी., दोपहर 3.30 बजे इंदौर आएगी।  

इंदौर-जबलपुर फ्लाइट 

- जबलपुर से सुबह 10 बजे रवाना होगी. 11.30 बजे इंदौर आएगी।  

- इंदौर से शाम 4 बजे निकलेगी. शाम 5.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी।  

- सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार चलेगी।  

इंदौर-बिलासपुर फ्लाइट - 

बिलासपुर से सुबह 11.35 बजे रवाना होगी. दोपहर 1.25 बजे इंदौर आएगी.

इंदौर से दोपहर 1.55 बजे जाएगी. दोपहर 3.45 बजे बिलासपुर पहुंचेगी.

सप्ताह में तीन दिन: सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार। 

Tags:    

Similar News