इंदौर में युवक ने भीड़ पर फेका बम, 2 की मौत, 15 से अधिक घायल

Update: 2022-08-15 06:25 GMT

इंदौर। इंदौर में एक युवक द्वारा भीड़ पर बम फेकने का मामला सामने आया है। घटना में दो लोगों की मौत हो है, वहीँ 15 से अधिक लोग घायल हो है।घायलों में 7 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है।  

जानकारी के मुताबिक, इंदौर के पास महू के ग्राम बड़गोड थाना क्षेत्र बेरछा में किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। यहां 15 अगस्त पर ध्वजारोहण की तैयारियां चल रही थी। वहीँ दो गुट आपस में बैठकर शराब पी रहे थे। कुछ देर बाद दोनों गुटों में अचानक किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया।इसी दौरान एक युूवक आर्मी की फायरिंग रेंज में छोड़े जाने वाला बम लेकर आ गया और भीड़ पर फेक दिया।  धमाका इतना जोरदार था कि उससे आसपास के कई गांव के लोग हिल गए।  

हादसे में बम फोड़ने वाला युवक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।  वहीँ 15 से अधिक लोग घायल हो गए, इनमें से कुछ को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है, घायलों में महिलाएं, बच्चे और पुरुष सभी हैं।  

Tags:    

Similar News