Indore News: इंदौर सिंघ सभा ऑफिस बंद करने का मामला, महापौर ने हटवाई सील, दोषी पर एक्शन की भी कही बात...

Update: 2025-03-25 15:39 GMT
दोषी पर एक्शन की भी कही बात

दोषी पर एक्शन की भी कही बात

  • whatsapp icon

मध्यप्रदेश। इंदौर सिंघ सभा के ऑफिस पर लगी सील हटा दी गई है। टैक्स बकाया होने के चलते सिंघ सभा का कार्यालय सील किया गया था। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए दोषी कर्मचारी पर एक्शन लेने की बात कही है। इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा को घेरा था।

भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बताया कि, "इंदौर महापौर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बड़ा निर्णय लिया है। इंदौर गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष मोनू भाटिया और महासचिव प्रितपाल सिंह भाटिया के नेतृत्व में मिले समाज के प्रतिनिधिमंडल ने महापौर से मुलाकात की थी। सिक्ख समाज की भावनाओं को समझकर महापौर ने तुरंत सिंघ सभा के ऑफिस की सील को खुलवाने का निर्णय लिया है। दोषी कर्मचारी पर कार्यवाही की भी कही है।"

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि, "नगर निगम के रेवेन्यू डिपार्टमेंट के किसी कर्मचारी की गलती के चलते प्रबंधन कमेटी का ऑफिस और बैंक को सील किया गया था। जब यह विषय मेरी जानकारी में आया तो मैने तुरंत सील खुलवाई। दोषी कर्मचारी के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा। जहां तक टैक्स बकाया की बात है इनकी ओर से वादा किया गया है कि समय से टैक्स दिया जाएगा। धार्मिक और शैक्षणिक संस्थाओं को जिस तरह से टैक्स में छूट दी जाती है उसका लाभ भी दिया जायेगा।"

जीतू पटवारी ने इस मामले पर कहा था कि, 'इंदौर नगर निगम करोड़ों का घोटाले रोकने में असफल हो जाता है लेकिन सिख समाज की भावनाओं को आहत करते हुए गुरुद्वारा इमली साहिब कार्यालय को सील करने का दुस्साहस कर देता है! राज्य सरकार जांच करे और अपने बेलगाम तंत्र को नियंत्रित करने के साथ, सिख समाज से माफी भी मांगे।'

Tags:    

Similar News