मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रवासी भारतीयों के साथ लगाया रुद्राक्ष का पौधा, QR कोड से मिलेगी जानकारी

पेड़-पौधे ही धरती को समृद्ध और मनुष्य के जीवन को सानंद बनाते हैं हमने प्रवासी भाइयों को पेड़ बंधन से बांध लिया है जो अटूट बंधन है।

Update: 2023-01-10 11:18 GMT

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में मंगलवार को इंदौर के नमो ग्लोबल गार्डन में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में इंदौर आए प्रवासी भारतीयों के साथ रुद्राक्ष का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रवासी भारतीयों से चर्चा भी की।


मख्यमंत्री ने कहा कि आज 'नमो ग्लोबल गार्डन', इंदौर में प्रवासी भारतीयों एवं अतिथियों के साथ पौधरोपण करने का सौभाग्य मिला। इस गार्डन में लगाए गए हर एक पौधे पर QR कोड लगाया गया है। यह कोड पौधरोपण करने वाले सभी प्रवासी भारतीयों को भी दिया गया है। इसे स्कैन कर प्रवासी भारतीय अपने पौधे की निरंतर स्थिति जान पाएंगे।

पुष्पिताः फलवन्तश्च तर्पयन्तीह मानवान् ।
वृक्षदं पुत्रवत् वृक्षास्तारयन्ति परत्र च ॥

पेड़-पौधे ही धरती को समृद्ध और मनुष्य के जीवन को सानंद बनाते हैं हमने प्रवासी भाइयों को पेड़ बंधन से बांध लिया है जो अटूट बंधन है।"नमो ग्लोबल गार्डन" हमारे प्रवासी भारतीय सम्मेलन की स्मृतियों की सदैव याद दिलाता रहेगा। उनके द्वारा लगाए गए इन पौधों के माध्यम से वह सदैव न सिर्फ हमसे जुड़े रहेंगे बल्कि मध्यप्रदेश की प्रगति और विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी उनका नाता हमसे बना रहेगा।  


जियो टैगिंग बार कोड - 

प्रवासी भारतीयों द्वारा नमो ग्लोबल गार्डन में रोपे गए पौधे की जियो टैगिंग कर उन्हें बारकोड भी प्रदान किए गए। इस बारकोड से प्रवासी भारतीय इन रोपे गए पौधों की समुचित देखरेख की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की स्मृति में पौधरोपण कर प्रवासी भारतीय प्रसन्न नजर आ रहे थे। उन्होंने इंदौर शहर की स्वच्छता की सराहना भी की। 

ये रहे उपस्थित - 

पौधरोपण अवसर पर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कुवैत, न्यूजीलैंड, यूएई, यूएसए, श्रीलंका, मलेशिया, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से पधारे प्रवासी भारतीय उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News