कंप्यूटर बाबा ने जमानत के लिए लगाई याचिका, आज तय होगी जेल या बेल

Update: 2020-11-16 07:15 GMT

इंदौर। जेल में बंद कम्प्यूटर बाबा जमानत पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। जेल में दिवाली मनाने के बाद कम्प्यूटर बाबा ने जमानत के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं।  बाबा ने आज जिला न्यायालय में आवेदन दिया जाएगा। जहां आज जमानत ले लिए सुनवाई होगी। न्यायालय सोमवार को ही इस पर बहस सुनकर आदेश भी जारी कर देगा।

बता दें की कंप्यूटर बाबा को आठ नवम्बर को शांति भंग होने की आशंका में गिरफ्तार किया गया था। इसी दिन प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बने बाबा के आश्रम को जमींदोज किया था।बाबा के जेल में रहने के दौरान ही एरोड्रम और गांधी नगर पुलिस थाने में उनके खिलाफ दो अलग-अलग केस दर्ज कर लिए गए। बाबा की तरफ से हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर होने के बाद बाबा को शांति भंग के मामले में तो जमानत मिल गई, लेकिन एरोड्रम और गांधी नगर पुलिस थाने में दर्ज केस में उन्हें जमानत मिलना बाकी है।

जानकारी के अनुसार, बाबा की ओर से आज सुबह जमानत याचिका प्रस्तुत कर दी जाएगी। जिस पर शाम तक फैसला आने की संभावना है। इसके बाद ही तय हो पाएगा कि बाबा फिलहाल जेल में ही रहेंगे या उनकी रिहाई होगी।

 




Tags:    

Similar News