इंदौर की फाइबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 50 टैंकर पानी के बाद भी उठ रही लपटें

कई किमी दूर तक दिख रहा धुआं

Update: 2023-02-11 09:39 GMT

इंदौर। शहर के लसूडिया इलाके में प्लास्टिक फाइबर फैक्ट्री में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि कई किमी दूर से ही आग का धुआं नजर आ रहा था। आग लगते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई है। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है। फिलहाल आग कैसे लगी ये स्पष्ट नहीं हो सका है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह प्लास्टिक फाइबर फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। आग की लपटें काफी ऊपर तक उठती रही। टीआई संतोष दूधी के मुताबिक फैक्ट्री में फाइबर व प्लास्टिक का काम होता है। यहां टंकियां बनाई जाती है। सुबह के वक्त ज्यादा मजदूर नहीं थे। ऑफिशियल स्टाफ ही मौजूद था। दमकल की 10-15 गाड़ियों से आग बुझाने का काम किया जा रहा है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आग कैसे लगी ये सामने नहीं आया है। इधर, आसपास के इलाके को भी कवर कर लिया गया है, ताकि आग ज्यादा न फैले। फिलहाल फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने में लगे हैं।

फैक्ट्री के अंदर कई ब्लास्ट होने की भी सूचना सामने आ रही है। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि आगजनी की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। अभी तक 33 टैंकर से ज्यादा पानी आग बुझाने के लिए डाला जा चुका है, लेकिन आग नहीं बुझी है। आसपास चाकलेट, मेडिसिन की फैक्ट्रियां हैं उनमें आग से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

Tags:    

Similar News