वैष्णो देवी भक्तों के लिए खुशखबरी, इंदौर-जम्मू के बीच 28 मार्च से शुरू होगी फ्लाइट

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने जताया आभार;

Update: 2022-03-26 13:37 GMT

इंदौर। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से इंदौर और जम्मू के बीच नई हवाई सेवा प्रारंभ हो रही है। इस नई उड़ान का शुभारंभ 28 मार्च 2022 को किया जायेगा। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इस नई हवाई सेवा के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया है। 

उन्होंने कहा कि इस सेवा के शुरू होने से धर्मप्रेमी जनता को सीधा लाभ मिलेगा। इस सेवा के शुरू करने के लिये मंत्री सिलावट ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर आग्रह किया था। आगामी 28 मार्च को सुबह 9 बजे आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली रूप से शामिल हुए।  

Tags:    

Similar News