PFI के लिए जासूसी करते हुए युवती गिरफ्तार, जमानत पर आपत्ति लेने वाले वकील को दी सर तन से जुदा करने की धमकी
पुलिस ने दर्ज किया केस
इंदौर। प्रतिबंधित संगठन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के लिए जासूसी करने के लिए पिछले दिनों इंदौर से एक युवती को गिरफ्तार किया गया था। सोनू मंसूरी नाम की युवती जिला कोर्ट की सुनवाई को गैरकानूनी तौर पर अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया था। ये सुनवाई हिंदू संगठन से जुड़े तन्नू शर्मा और उसके साथियों की जमानत पर हो रही थी। सोनू ने ये रिकॉडिंग पीएफआई के इशारे पर की थी। इस घटना के बाद युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पिछले दिनों युवती कि ओर से जमानत याचिका दायर की गई थी। जिस पर एडवोकेट अनिल नायडू ने आपत्ति ली थी। उनकी आपत्ति के बाद युवती की जमानत याचिका रद्द कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। इस घटना के बाद वकील नायडू को जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्हें धमकी दी जा रही है कि अगर उन्होंने युवती की जमानत पर आपत्ति ली तो उनका हश्र उदयपुर के कन्हैया जैसा होगा. उनका भी 'सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वकील नायडू ने बताया कि सोनू मंसूरी की जमानत पर आपत्ति लेने के बाद से मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने बताया की घर से कोर्ट जाते समय दो युवकों ने उन्हें कोतवाली थाना इलाके में स्थित संजय सेतु पर जबरन रोका। उन्होंने धमकाते हुए सोनू मंसूरी उर्फ़ नूरजहां के खिलाफ केस लड़ने से मना किया। युवकों ने धमकी दी कि अगर तुम केस लड़ोगे तो तुम्हारा हश्र उदयपुर के कन्हैया की तरह कर दिया जाएगा। तुम्हारा सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा।