इंदौर में दिसंबर तक होटलों की हुई प्री बुकिंग, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

Update: 2022-11-02 08:52 GMT

इंदौर। उज्जैन में महाकाल लोक के उद्घाटन के बाद से यहां पर्यटकों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है।  जिसके चलते उज्जैन समेत इंदौर के सभी होटलों में बुकिंग फुल चल रही है। पर्यटकों की बंपर संख्या देख होटल संचालकों ने शुल्क में भी बढ़ोत्तरी कर दी है।  वर्तमान में दिसंबर तक होटलों में प्री बुकिंग चल रही है।ऐसे में यदि आप इंदौर-  उज्जैन जाने की योजना बना रहे है तो आप के लिए जरुरी है पहले होटलों में बुकिंग सुनिश्चित कर लें।  

पर्यटकों की बढ़ती संख्या के कारण होटलों के साथ कैब और टैक्सी के दामों में इजाफा हुआ है। कैब संचालकों इंदौर से उज्जैन तक का किराया 3500 रूपए ले रहे है, जबकि इससे पहले 2000 से 2500 रुपए के बीच में  टैक्सी आसानी से मिल जाती थी। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के उपसंचालक उमाकांत चौधरी ने अनुसार, इंदौर-उज्जैन सर्कल में टूरिस्ट होटल लगभग 80 प्रतिशत तक भरे हुए हैं। इंदौर के होटल-रिसोर्ट में 30 प्रतिशत बुकिंग बढ़ गई है। महाकाल लोक के अलावा पर्यटक शहर के मुख्य पर्यटन स्थल । लालबाग पैलेस, कांच मंदिर, बड़ा गणपति भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे है।  

होटल संचालकों का कहना है की सितंबर से दिसंबर के बीच हर साल यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है लेकिन इस बार महाकाल लोकका आकर्षण पर्यटकों को औरअधिक संख्या में खींच रहा है। उनका कहना है की उज्जैन आने वाले पर्यटकों में 60 फीसदी इंदौर में स्टे करते है। लोगों का कहना है की अब सरकार को महाकाल लोक की बड़े स्तर पर ब्रांडिंग करने की जरूरत है। जिससे इंदौर टूरिज्म सर्किट में पर्यटन गतिविधियां बढने से विकास को बल मिलेगा।  

Tags:    

Similar News