इंदौर नगर निगम ने जारी किए ग्रीन बॉण्ड, मुख्यमंत्री ने की तारीफ, जानिए क्या होगा लाभ
इंदौर नगर निगम को इससे उम्मीद है कि ग्रीन बॉन्ड से नगर निगम को 250 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर नगर निगम द्वारा बिजली के खर्च को कम करने के लिए वित्तीय नवाचार करते हुए जारी किए गए ग्रीन बॉण्ड को जनता ने सराहा है।
उन्होंने शनिवार को मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि इंदौर में खरगोन के जलूद से नर्मदा जी का जल आता है। नगर निगम इंदौर ने खरगोन में 60 मेगावॉट का सोलर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए 244 करोड़ रुपये के ग्रीन बॉण्ड इश्यू किये थे। मात्र ढाई घंटे में ही ग्रीन बॉण्ड से 300 करोड़ जुटाए गए और कल शाम तक 650 करोड़ के बॉण्ड भरे गए। प्रदेश में ग्रीन एनर्जी के लिए जारी गतिविधियों पर विश्वास करते हुए लोगों ने बॉण्ड भरे हैं। इससे शहरों को विकास के लिए राशि जुटाने की एक नई राह मिली है। ग्रीन एनर्जी को प्रोत्साहित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए संस्थाएँ सक्रिय हो रही हैं और उन्हें जन-सामान्य का प्रोत्साहन प्राप्त हो रहा है, जो स्वागत योग्य है। इस पहल के लिए इंदौर नगर निगम, जन-प्रतिनिधि और इंदौरवासी बधाई के पात्र हैं।
ग्रीन बॉन्ड की खासियत
इंदौर नगर निगम ग्रीन बॉण्ड जारी करने वाला पहला नगर निगम बन गया है। नगर निगम ने आम जनता के लिए आज से बॉन्ड जारी कर दिया है, जो 14 फरवरी को बंद होगा। इसकी खासियत ये है कि इसमें कोई भी भागीदार बन सकता है। बॉन्ड का इश्यू प्राइस फेस वेल्यू 1 हजार रुपये है। बॉन्ड में कम से कम 10 हजार रुपये का निवेश करना ही होगा। इंदौर नगर निगम को इससे उम्मीद है कि ग्रीन बॉन्ड से नगर निगम को 250 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।