शहजादा की शूटिंग के लिए इंदौर पहुंचे कार्तिक आर्यन, 56 दुकानों पर लिया जायकों का आनंद

Update: 2023-01-28 06:11 GMT

इंदौर। अभिनेता  कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा के प्रमोशन के लिए शुक्रवार को दोपहर में इंदौर पहुंचे। यहां वे बायपास स्थित एक निजी कालेज गए और वहां विद्यार्थियों के साथ जमकर डांस किया। इसके बाद शाम को कार्तिक छप्पन दुकान पहुंचे और यहां की प्रसिद्ध शिकंजी पीते हुए अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी ली। 

विद्यार्थी अपने पसंदीदा कलाकार का सुबह से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दोपहर में कार्तिक आर्यन कालेज पहुंचे तो विद्यार्थियों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उनके साथ सेल्फी भी ली। युवाओं को संबोधित करते हुए कार्तिक ने कहा कि आप लोगों के पास आकर मुझे ऊर्जा मिलती है। मैं ग्वालियर का रहने वाला हूं और इसलिए भारत के दिल से मुझे अलग ही मोहब्बत है। 

इसके बाद शाम को कार्तिक एमजी रोड स्थित एक माल में भी गए और वहां भी अपने प्रशंसकों से मुलाकात की। इंदौर आगमन पर कार्तिक ने यहां के जायकों को चखने की ख्वाहिश जताते हुए माल से 56 दुकान की ओर रुख किया। शाम करीब 7 बजे बाद 56 दुकान पहुंचे कार्तिक ने वहां इंदौर की प्रसिद्ध शिकंजी पी। हालांकि, कार्तिक चंद घूंट शिकंजी ही पी सके, क्योंकि उनके प्रशंसकों ने वहां उन्हें घेर लिया। प्रशंसकों को निराश करने के बजाए उन्होंने सेल्फी भी ली।

Tags:    

Similar News