इंदौर रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी भव्य सुविधाएं
रेल मंत्रालय ने इंदौर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की योजना को अंतिम मंजूरी दे दी है
इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में पहचान रखने वाले शहर इंदौर को अब आधुनिक रेलवे स्टेशन मिलने का सपना पूरा होने जा रहा है। रेल मंत्रालय ने इंदौर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की योजना को अंतिम मंजूरी दे दी है। यह करीब 1000 करोड रुपए की लागत में बना कर तैयार किया जाएगा। वर्तमान बजट में अभी इसके लिए 340 करोड रुपए की राशि मंजूर कर दी गई है। इसके बाद रेलवे ने कंपनियों से प्रस्ताव मंगाना शुरू कर दिए है।
ख़ास बात ये है की शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन का डिजाइन राजवाड़ा महल से प्रेरित होगा। इसे लेकर दो तस्वीर सामने आई है। जिसमें दिख रहा है की रेलवे स्टेशन कितना भव्य हो जाएगा। सांसद शंकर लालवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 15 फरवरी को टेंडर बुलाएगा। इसमें इच्छुक कंपनी 15 अप्रैल तक ऑफर दे सकेगी। उसके बाद 15 जून को टेंडर फाइनल कर दिया जाएगा।
स्टेशन के नए स्वरूप में ये होगा खास -
- स्काय वाक की सुविधा
- मेट्रो स्टेशन से स्टेशन की सीधी कनेक्टिविटी
- भव्य द्वार
- मॉल
- कमर्शियल एरिया
- रूफ प्लाजा
- एक्जिक्यूटिव लाउंज
- नए प्लेटफार्म कवर शेड
- वाई-फाई