श्रीखंडी से इंदौर जा रही MST ट्रेवल्स की बस हादसे का शिकार, 17 की मौत

बरूड से इंदौर बस डोंगरगांव के बाहर वाले पुल से नीचे गिर गई

Update: 2023-05-09 05:12 GMT

खरगोन/वेब डेस्क। पुल से नीचे गिरी बस में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त बस की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन और विधायक को दी। विधायक रवि जोशी घटना स्थल के लिए रवाना हुए। लगभग 20 यात्रियों की मौत की भी खबर, मौत के आंकड़े का खुलासा नहीं। ग्रामीण जनों ने तत्काल यात्रियों की मदद की। 


मिली जानकारी अनुसार खरगोन में बोराड्ड नदी पुल से नीचे गिरी बस, मची अफरा तफरी। 8 से 10 लोगों की मौत की सूचना है। बचाव के लिए ग्रामीण सहित प्रशासन भी मौके पर पहुंच चुका है। बचाव दल जारी। मृतको का आंकड़ा बढ़ने की सम्भवना है। हादसा खरगोन ठीकरी रोड पर ग्राम दसँगा में हुआ। जहाँ बोराड्ड नदी के 50 फीट ऊंचे पुल से माँ शारदा ट्रेवल्स बस अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी है।आईजी राकेश गुप्ता ने खबर की पुष्टि की है और मृतकों की संख्या 10 से 12 आ सकती है। रेसक्यू ऑपरेशन जारी है बस खरगोन से इंदौर की ओर आ रही थी।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शोक व्यक्त किया। बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि , गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार, कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार और दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी

(समाचार लगतार अपडेट हो रहा है)

Tags:    

Similar News