Murshidabad Explosion: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बड़ा हादसा, देसी बम बनाते समय धमाका; 3 लोगों की मौत

Update: 2024-12-09 03:32 GMT
Explosion while making Desi Bombs in Murshidabad

Explosion while making Desi Bombs in Murshidabad

  • whatsapp icon

Explosion while making Desi Bombs in Murshidabad : मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल में देशी बम बनाने के दौरान हुए धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसा मुर्शिदाबाद में हुआ। जानकारी के अनुसार, यहां एक मकान में अवैध तरीके से देशी बम बनाया जा रहा था। इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ और मकान भरभरा कर गिर गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुटी हुई है।

पुलिस के मुताबिक, मुर्शिदाबाद जिले के खैरतला निवासी मामून मुल्ला के घर पर रविवार की देर रात अवैध बम बनाने का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक किसी बम में विस्फोट हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

मृतकों के नाम मामुन मुल्ला, साकिरुल सरकार और मुस्तकिन शेख हैं। इनमें मुस्तकिन सिख का घर महताब कॉलोनी इलाके में है। खयेरतला इलाके में मामून मुल्ला और सबिरुल सरकार का घर है। वे रात के अंधेरे में घर के अंदर बम बनाने का काम कर रहे थे।


Tags:    

Similar News